मर्सिडीज-AMG GLC 43 कूपे ₹1.10 करोड़ कीमत में लॉन्च:मर्सिडीज-बेंज CLE केब्रियोलेट भी पेश की, प्रीमियम कारों में 11.9-इंच की टचस्क्रीन

जर्मन ऑटोमेकर मर्सिडीज-बेंज ने आज (8 अगस्त) भारतीय बाजार में 2024 मर्सिडीज-बेंज AMG GLC 43 कूपे और मर्सिडीज-बेंज CLE केब्रियोलेट लान्च कर दिया है। दोनों कारों की कीमत 1.10 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है। दोनों कार में 11.9-इंच टचस्क्रीन और 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। इन्हें भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। भारत में मर्सिडीज-AMG GLC 43 4मैटिक का मुकाबला पोर्श मैकेन से है, जबकि मर्सिडीज-बेंज CLE केब्रियोलेट का सीधा कॉम्पिटेटर कोई नहीं है, हालांकि इसे BMW Z4 के प्रीमियम ऑप्शन के रूप में चुना जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole Skip to content