मारुति ने ऑल्टो K10 की 2,555 गाड़ियां वापस बुलाईं:स्टीयरिंग गियरबॉक्स असेंबली में खराबी के कारण रिकॉल किया, फ्री में पार्ट्स बदलेगी कंपनी

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने तकनीकी खराबी आने के कारण ऑल्टो K10 की 2,555 गाड़ियों को वापस बुलाया है। हालांकि कंपनी ने रिकॉल में ये नहीं बताया है कि किस तारीख के बीच बनाए गए मॉडल्स शामिल हैं। मारुति सुजुकी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, इन गाड़ियों के स्टीयरिंग गियरबॉक्स असेंबली में खराबी की जानकारी मिली है। इससे गाड़ी की स्टीयरेबिलिटी और हैंडलिंग प्रभावित हो सकती है। मारुति ने प्रभावित कार ऑनर्स को सलाह दी है कि वे तब तक अपनी गाड़ी न चलाएं जब तक कि पार्ट्स को बदल न दिया जाए। कस्टमर से नहीं लिया जाएगा कोई चार्ज
कंपनी ने बताया कि मारुति सुजुकी के अधिकृत वर्कशॉप मॉडल्स के ऑनर्स से संपर्क करेंगे, जहां डिफेक्ट को सही किया जाएगा। वाहन मालिकों को खराब पार्ट को बदलने की जानकारी दे दी जाएगी। डिफेक्ट सुधारने या पार्ट्स बदलने के लिए कस्टमर से किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। ग्राहक भी नजदीकी मारुति सुजुकी सर्विस सेंटर पर अपनी गाड़ी का इंस्पेशन करवाने के लिए जा सकते हैं। ऐसे चेक करें अपनी कार
मारुति सुजुकी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप रिकॉल की गई कारों के बारे में जान सकते हैं। इसके अलावा आप इस लिंक पर क्लिक करके भी अपनी कार की डिटेल्स चेक कर सकते हैं। मारुति बलेनो और वैगनआर को रिकॉल करने वाले लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नीचे की तरफ CLICK HERE का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें। अब यहां आपको अपनी कार का चेसिस नंबर लिखकर चेक करना है. अगर आपकी कार में खराबी है रिपेयरिंग की जरूरत है तो यहां से पता चल जाएगा। इस साल कंपनी का दूसरा रीकॉल
इस साल में मारुति सुजुकी ने दूसरी बार अपनी गाड़ियां रीकॉल की हैं। इससे पहले मार्च-2024 फ्यूल पंप मोटर में खराबी आने के कारण बलेनो की 11,851 इकाइयों और वैगनआर की 4,190 इकाइयों को रिकॉल किया गया था। कंपनी ने इस रिकॉल में 30 जुलाई, 2019 से एक नवंबर, 2019 के बीच बनाई गई गाड़ियों का डिफेक्ट सही किया था। पहले भी वापस बुलाई थी कारें देश में गाड़ी रिकॉल के बड़े मामले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole Skip to content