मोटो g85 स्मार्टफोन ₹17,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च:इसमें 6.7 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले, 12GB रैम और 50MP कैमरा; 16 जुलाई से शुरू होगी सेल

स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला ने आज (10 जुलाई) बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘मोटो g85 5G’ लॉन्च किया है। मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का 3D pOLED (पॉलिमर ऑर्गेनिक LED) कर्व्ड डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल सोनी LYTIA कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर दिया है।स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन कलर और दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपए है। वही, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है।स्मार्टफोन की सेल 16 जुलाई से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। स्पेशल लॉन्च ऑफर में कंपनी ने 1000 रुपए का डिस्काउंट देने का भी ऐलान किया है।मोटो g85 5G स्मार्टफोन का स्पेसिफिकेशन डिटेल में…डिस्प्ले : मोटो g85 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का 3D pOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसका पीक ब्राइटनेस 1600 नीट्स है और रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी मिलता है। कैमरा : फोटोग्राफी के लिए मोटो g85 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का Sony Lytia 600 प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रैम और स्टोरेज: मोटो g85 स्मार्टफोन में कंपनी ने दो रैम के साथ-साथ दो स्टोरेज का भी ऑप्शन दिया है। इसमें 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। इस फोन में स्टोरेज को एक्सपेंड नहीं किया जा सकता है। OS और प्रोसेसर : परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में 2.30GHz ऑक्टा-कोर CPU के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर दी गई है। यह एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी ने कहा है कि इस स्मार्टफोन में 1 साल OS अपग्रेड और 3 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट देगी। बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए मोटो g85 5G स्मार्टफोन में 33W टर्बो चार्जिंग के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर स्मार्टफोन 34 घंटे का बैकअप देगी। ​​​​कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 14 5G बैंड, 4G LTE, 3G, 2G, ब्लूटूथ 5.1, NFC, Wi-Fi, GPS और चार्जिंग के लिए USB टाइप C पोर्ट दिया गया है।

मोटो g85 5G स्मार्टफोन 

मोटो g85 5G स्मार्टफोन

Follow Digital Wisdom Hub for Latest Updates

For the latest tech news, reviews, and insightful blogs, follow Digital Wisdom Hub. Stay connected with us on social media for real-time updates and in-depth articles.

Follow us on:

Visit our website: Digital Wisdom Hub

Stay updated and never miss out on the latest in technology and innovation with Digital Wisdom Hub!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole Skip to content