सिट्रोएन बेसाल्ट SUV-कूपे ₹7.99 लाख कीमत पर लॉन्च:कार में 6 एयरबैग, ADAS जैसे सेफ्टी फीचर के साथ 19.5kmpl का माइलेज, टाटा कर्व से टक्कर

सिट्रोएन इंडिया ने आज भारतीय बाजार में अपनी पहली SUV-कूपे स्टाइल वाली कार बेसाल्ट लॉन्च कर दी है। कंपनी ने हाल ही में कार को अनवील किया था। कार 6 एयरबैग के साथ एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स से लैस है। कार 6 वैरिएंट में पेश की गई है। इसकी कीमत SUV-कूपे की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए रखी गई है, जो टॉप वैरिएंट में 13.57 लाख रुपए तक जाती है। ये इंट्रोडक्टरी कीमत है जो सिर्फ 31 अक्टूबर तक वैलिड है। इसके बाद कार की कीमत बढ़ा दी जाएंगी। टाटा कर्व SUV-कूपे से मुकाबला
सिट्रोएन ने अन्य वैरिएंट्स की कीमत नहीं बताई है। बेसाल्ट की बुकिंग शुरू कर दी गई है। ग्राहक भारत में कंपनी के डीलरशिप नेटवर्क और इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर 11,001 रुपए की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा की SUV-कूपे कर्व से होगा, लेकिन प्राइस सेगमेंट में कार हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगुन, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक और होंडा एलिवेट को भी टक्कर देगी। C3 और C3 एयरक्रॉस से इन्सपायर्ड एक्सटीरियर डिजाइन
नई कूपे SUV को CMP प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है, जिस पर कंपनी की C3 हैचबैक और C3 एयरक्रॉस SUV बेस्ड हैं। कार का लुक C3 और C3 एयरक्रॉस से इन्सपायर्ड है। इसके फ्रंट में क्रोम फिनिश स्प्लिट ग्रिल और वी-शेप स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया गया है। यहां हैलोजन यूनिट्स की जगह प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलेंगे। नीचे की ओर, एयर वेंट के चौकोर डिजाइन एलिमेंट्स को एयरक्रॉस से लिया गया है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां स्लोपिंग रूफलाइन, स्क्वायर व्हील आर्क, साइड बॉडी क्लैडिंग और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इससे कार काफी स्पोर्टी नजर आती है। SUV को कूपे स्टाइल देने के लिए रियर प्रोफाइल काफी ऊंची दी गई है और इसमें बूट लिड को बोनट से थोड़ा ऊपर पोजिशन किया गया है। इसमें रैपअराउंड LED टेललैंप्स और सिल्वर स्किड प्लेट के साथ ऊंचा बंपर भी दिया गया है। कार में 5 सिंगल टोन और 2 डुअल टोन कलर के ऑप्शन मिलेंगे। इसमें पोलर वाइट, स्टील ग्रे, प्लेटिनम ग्रे, कॉस्मो ब्लू, गारनेट रेड, पोलर वाइट + पर्ल नेरा ब्लैक और गारनेट ब्लू + पर्ल नेरा ब्लैक शामिल है। सिट्रोएन बेसाल्ट कूपे SUV : इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स
बेसाल्ट का केबिन C3 एयरक्रॉस से मिलता-जुलता है और यहां तक कि इसका डैशबोर्ड भी इसी जैसा है। इसमें डुअल डिजिटल डिस्प्ले और एक जैसे एसी वेंट्स दिए गए हैं। कंपनी ने कार में सफेद लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी है। बेसाल्ट की रियर सीट को 87mm तक खिसका सकते हैं, जिससे इसमें बेहतर अंडरथाई सपोर्ट मिलेगा। बेसाल्ट SUV कूपे में C3 एयरक्रॉस की तरह 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया गया है। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, कीलैस एंट्री और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), रियर पार्किंग कमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। सिट्रोएन बेसाल्ट कूपे SUV : परफॉर्मेंस
सिट्रोएन बेसाल्ट में परफॉर्मेंस के लिए दो इंजन की चॉइस मिलेगी। इसमें एक C3 हैचबैक और C3 एयरक्रॉस कॉम्पेक्ट SUV में आने वाला 1.2-लीटर वाला टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 110hp की पावर और 205Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है। वहीं, दूसरा 1.2-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 82hp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। कार इस इंजन के साथ 18kmpl का माइलेज देगी, वहीं, टर्बो इंजन में 6-स्पीड MT के साथ 19.5kmpl और 6-स्पीड AT के साथ 18.7kmpl का माइलेज मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole Skip to content